बस्ती। पुलिस लाईन सभागार में आज को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सहभागिता से आयोजित वामा स्वावलंबन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन नोडल अधिकारी बस्ती सुश्री स्वर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में पुलिस परिवार के युवाओं व महिलाओं की उपस्थिति में किया गया जिसका उद्देश्य पुलिस परिवार के युवाओं और महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वावलंबी बनाना तथा आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करना है। इस कार्यशाला का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ से किया गया।
पुलिस परिवार के अधिकाधिक युवाओं व महिलाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से वामा सारथी, उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा "वामा स्वावलंबन केन्द्र" स्थापित कर उनमें कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है जिसका उद्देश्यः-
पुलिस परिवारों के युवाओं और महिलाओं को व्यावसायिक और तकनीकी कौशल प्रदान कर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।
प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं एवं युवाओं में आत्मविश्वास और कार्यकुशलता का विकास करना।
उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना जो वर्तमान बाजार और उद्योग की मांग के अनुसार हों, जैसे- आई०टी० व हस्तशिल्प प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग, ब्यूटीशियन आदि।
प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार प्रारंभ करने या स्थानीय उद्योगों से जुड़ने के लिए सक्षम बनाना।
इस दौरान संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment