संत कबीर नगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश यादव ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के मगहर, खलीलाबाद स्थित पेस्टीसाइड दवा की 06 दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 07 नमूने संग्रहित किये गए।
उन्होंने बताया कि सत्यम बीज भंडार, मगहर से प्रोफ़ेनोफ़ॉस + साइपरमेथ्रिन का एक नमूना, पूर्वांचल बीज भंडार, मगहर से क्लोरोपायरिफ़ॉस + साइपरमेथ्रिन का एक नमूना, एवं ग्लाइफोसेट अमोनियम साल्ट का एक नमूना, मौर्य बीज भंडार से कार्बेंडाज़िम + मैनकोज़ेब, फैजाबाद कृषि सेवा केन्द्र, खलीलाबाद से जिंक फॉस्फाइड का एक एवं साइपरमेथ्रिन का एक नमूना, आधुनिक बीज भंडार, खलीलाबाद से एक नमूना साइपरमेथ्रिन पेस्टीसाइड का ग्रहण किया गया।
उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए सभी कीटनाशक नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। परीक्षण में अमानक रिपोर्ट आने पर कीटनाशी अधिनियम के तहत संबंधित विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment