<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 21, 2025

मैत्री क्रिकेट मैच में सीडीओ एकादश ने बीएसए एकादश को 20 रनों से हराकर जीत दर्ज की


बस्ती। सीडीओ एकादश और बीएसए एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को शहर के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में किया गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए कड़े मुकाबले में सीडीओ एकादश ने बीएसए एकादश को 20 रनों से हराकर जीत दर्ज की। सीडीओ एकादश की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाने वाले ज्ञान उपाध्याय को मैंन ऑफ द मैच दिया गया। सीडीओ एकादश के कप्तान सार्थक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में टीम दबाव में रही। बीएसए एकादश के तेज गेंदबाज राजेश पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में ओपनर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा और बाद में कप्तान सार्थक अग्रवाल का विकेट लेकर बड़ा झटका दिया। उनके तीन ओवर की कसी हुई गेंदबाजी में मात्र 5 रन ही बने। इसके बाद बल्लेबाज ज्ञान उपाध्याय और अनुराग ने पारी को संभाला। ज्ञान उपाध्याय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाया। दोनों की शानदार बल्लेबाजी से सीडीओ एकादश ने 12 ओवर में 150 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसए एकादश ने सुधीर तिवारी और जय मंगल चौधरी के साथ अच्छी शुरुआत की। जय मंगल चौधरी ने शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए राजेश पाठक ने भी तीन चौके और दो छक्के लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। इसी बीच सीडीओ एकादश के कप्तान सार्थक अग्रवाल गेंदबाजी पर आए और उन्होंने अहम बल्लेबाज राजेश पाठक व अशरफ को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। बीएसए एकादश की ओर से कप्तान अनूप कुमार ने आखिरी तक संघर्ष किया और तेजी से रन बनाते हुए टीम को टीम का स्कोर 130 तक ही पहुंचा सके। आखघ्रिकार सीडीओ एकादश ने कड़े संघर्ष के बाद 20 रनों से बीएसए एकादश पर जीत दर्ज की। मैच में सार्थक अग्रवाल की कप्तानी और गेंदबाजी, ज्ञान उपाध्याय की आतिशी पारी तथा अनुराग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी निर्णायक रही। क्षेत्ररक्षण में अमित मिश्रा का योगदान भी सराहनीय रहा। मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages