<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 8, 2025

केजीएमयू के डॉ. सतीश कुमार को ‘‘ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड ऑफ द ईयर 2025’’ से किया गया सम्मानित


लखनऊ। अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ फिजिशियंस इंडिया चौप्टर (IMACP) कॉन्फ्रेंस 2025 के भव्य आयोजन में, प्रतिष्ठित ‘‘ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड ऑफ द ईयर 2025’’ से डॉ. सतीश कुमार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रोगी सेवा, चिकित्सा शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार एसीपी इंडिया चौप्टर की अध्यक्ष डॉ. स्वाति श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने डॉ. सतीश कुमार की मानवता के प्रति गहरी संवेदनशीलता, सेवा भावना और स्वास्थ्य सेवा में उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
पिंक सिटी जयपुर में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से प्रमुख चिकित्सक, विशेषज्ञ और शिक्षाविद शामिल हुए। सम्मेलन में आधुनिक चिकित्सा की चुनौतियों और नवाचारों पर चर्चा के साथ-साथ समाजहित में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. सतीश कुमार ने कहा - “यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि मेरे सभी गुरुओं, मार्गदर्शकों, सहकर्मियों और मरीजों का है, जो मुझे सदैव सेवा और करुणा के मार्ग पर प्रेरित करते रहते हैं। इस सम्मान को पाकर मैं स्वयं को अत्यंत विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।”
यह पुरस्कार चिकित्सा सेवा के मानवीय दृष्टिकोण और करुणा पर आधारित चिकित्सा की उस मूल भावना को उजागर करता है, जिसके लिए डॉ. सतीश कुमार सदैव जाने जाते हैं। डॉ सतीश कुमार के इस उपलब्धि पर श्री जय सिंह, आईआईएस, डॉ एम पी सिंह, प्रोफेसर, डॉ एस पी सिंह सहित चिकित्सा जगत के सभी वरिष्ठ विशिष्ट जनो ने बधाई दी है। केजीएमयू में खुशी का माहौल बन हुआ है और बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages