मुरादाबाद। पंजाब में अमृतसर के छहेतरा से बिहार के सहरसा के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरूआत 15 सितम्बर को होगी। पहली उद्घाटन ट्रेन सहरसा से छहेतरा के बीच चलेगी। मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद, चंदौसी व रुड़की स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि छहेतरा से सहरसा के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों लिए आरक्षण कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनरल टिकट लेकर इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 15 सितम्बर को उद्घाटन के दिन सहरसा से दोपहर साढ़े 3 बजे चलेगी। अगले दिन 16 सितम्बर को दोपहर दो बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। फिर 10 मिनट ठहराव के बाद रुड़की के लिए चल देगी। उसी दिन देर रात्रि दो बजे छहेतरा पहुंचेगी। ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख और समय सारिणी जल्द ही घोषित की जाएगी।
.jpg)
No comments:
Post a Comment