बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में विभागवार शिकायतों की समीक्षा की गई। यह पाया गया कि कुछ विभागों में शिकायतें लंबित हैं, जिन्हें तत्काल प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, ताकि पुनः वही शिकायत दोबारा न आए।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, उमाकान्त तिवारी, हिमांशु कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ए.के. गुप्ता, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, एलडीएम आर.एन. मौर्या, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment