<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 4, 2025

यूरिया खाद संकट, कालाबाजारी आदि सवालों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


बस्ती। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने यूरिया खाद संकट, कालाबाजारी आदि सवालों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक  अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राज्यपाल को ज्ञापन देकर खाद की उपलब्धता बनाये रखने की मांग किया गया है। यदि समस्या का समाधान न हुआ तो पार्टी किसान समस्याओ को लेकर संघर्ष  तेज करने को   बाध्य होगी। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शौकत अली नन्हू, अनिल भारती, डा. वाहिद अली सिद्दीकी आदि ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर नहीं है। जरूरत पड़ने पर बस्ती सहित अनेक जनपदोें में किसानों को यूरिया खाद हासिल करने के लिये समितियों पर हप्तों इंतजार करना पड़ रहा है। भाजपा ने किसानों की आय दो गुनी कर देने का दावा किया था किन्तु किसान इस सरकार में चौतरफा संकटों से घिर गया है। जिम्मेदार तमाशबीन बने हुये हैं। कांग्रेस इन सवालों को लेकर जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता आन्दोलन जारी रखेगी।
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अलीम अख्तर, इफ्तिखार अहमद, राम धीरज चौधरी, अमर बहादुर शुक्ल, अवधेश सिंह, राहुल चौधरी, गुड्डू सोनकर, राम बचन भारती, अनूप पाठक, अमित सिंह, मोहम्मद अशरफ अली, सलाहुद्दीन, शोभित चौधरी, दिलीप श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, सर्वेश शुक्ल, आलोक तिवारी, रविन्द्र सिंह राजन, सद्दाम हुसेन, डी.एन. शास्त्री, दूधनाथ पटेल, रामपूरन चौधरी, जगदीश शर्मा, यशराज के.के., अफजल हुसेन, नवीन कन्नौजिया, वृजभान कन्नौजिया, चन्द्रशेखर वर्मा, मो. अकरम, आनन्द निषाद, शुभम, मो. सरवर अंसारी, अब्दुल रऊफ के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages