बस्ती। थाना सोनहा पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम व सर्विलासं टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में नाबालिग के साथ दुष्कर्म से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
थाना सोनहा पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम व सर्विलासं टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2025 धारा 70(2), 137(2), 127(2), 115(2), 351(3) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित 03 अभियुक्तों यथा क्रमशः शहबान पुत्र सत्तन, दिलशाद पुत्र सफात अली, रसीद पुत्र राहत अली निवासीगण ग्राम धौरहरा थाना सोनहा जनपद बस्ती को दुबौली नहर पुलिया के पास से समय करीब 02:20 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment