संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम मे सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 सतीश कुमार के नेतृत्व में आनंद रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत उक्त रेस्टोरेंट से एक नमूना पनीर का व एक नमूना डोसा का संग्रहित किया गया साथ ही साफ सफाई व अन्य कमियों के दृष्टिगत सुधार नोटिस दी गई, प्रतिष्ठान में 11 बोतल सोया सॉस जो कालातीत था पाया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कराया , इस प्रकार दो सैंपल संग्रहित किए गए, जिन्हें जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल व सच्चिदानंद गुप्ता तथा पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment