बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति के बैनर तले चल रहे जनजागरूकता अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर "स्वच्छ बस्ती, सूंदर बस्ती अभियान" राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पालिका के सहयोग के साथ आज वार्ड नम्बर 16 कम्पनी बाग में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर लोगों को जागरूकता पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेकने का निवेदन किया गया। अभियान की शुरुआत सुबह प्रातःकाल समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर वार्ड की साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संकल्प दिलाया गया। समिति ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई रखें और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएँ।
संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज की उन्नति का भी आधार है। स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती" बस्ती शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान है। इसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। "स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती" अभियान का मुख्य उद्देश्य बस्ती को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना है, जहां लोग स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।
पवन वर्मा ने कहा कि इस अभियान के द्वारा लोगों को कूड़ा इधर उधर सड़क पर न फेकने, नालियों को साफ रखने और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
रोहन श्रीवास्तव ने कहा कि 27 अप्रैल से शुरू यह स्वच्छता अभियान नगर के पच्चीसों वार्डों में बारी बारी से संचालित हो रहा है। इस दौरान बंद नालियों की सफाई एवं कूडे़ का निस्तारण किया जा रहा है।
इस दौरान सभासद कृष्ण कुमार पाण्डेय सोनू पाण्डेय, पार्थ श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, धनंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment