बस्ती। सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बी.पी. मण्डल को उनकी जयंती पर याद किया गया। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर विमर्श किया। सपा नेता जावेद पिण्डारी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बी.पी. मण्डल को इतिहास में पिछड़ा वर्ग के नायक के रूप में याद किया जाता है। पिछड़ा वर्ग को आजादी के करीब पांच दशक बाद मंडल आयोग की सिफारिश लागू होने से अधिकार मिला लेकिन सामाजिक न्याय को पूरी तरह से जमीन पर उतारने के लिए उनकी दूसरी कई सिफारिशों को लागू करना जरूरी है। इसके लिये समाजवादी निरन्तर संघर्षरत है।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पंकज निषाद, रामशंकर निराला, संजय गौतम, जमील अहमद, जोखूलाल यादव, मो. सलीम, स्वालेह आदि ने कहा कि बी.पी. मण्डल बहुसंख्यकों के मसीहा और पिछड़ों की आवाज थे, वे समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और गैर बराबरी को समाप्त करने के पक्षधर थे। उनके द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए किया गया कार्य आज भी प्रासंगिक है। पिछड़े वर्ग से आने वाले युवा उन्हें एक नायक की तरह हमेशा याद करते रहेंगे। मंडल कमीशन वही कमीशन है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र की नौकरियों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित हुआ। उन्हें पिछड़ा वर्ग के नायक के तौर पर याद किया जाता है, जिनकी सिफारिशों ने वंचितों को मुख्यधारा में लाने में बड़ा काम किया। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी बी.पी. मण्डल के भावनाओं के अनुरूप सामाजिक विषमता दूर करने की दिशा में निरन्तर सक्रिय है।
बी.पी.मंडल को उनकी जयंती पर नमन् करने वालों में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, मुन्शी यादव, मुलायम यादव, मन्शाराम कन्नौजिया, सन्दीप निषाध, मन्जीत यादव, अकबर अली, हनुमान चौधरी, हासिम, संदीप, भोलू, भोला पाण्डेय, रविकान्त निषाद, मोहित चौधरी, युनूस आलम, प्रशान्त यादव, निसार भाई, गौरीशंकर यादव, डा. वीरेन्द्र यादव, अशोक यादव, लालमन यादव, मान सिंह, विश्वम्भर चौधरी, अमित यादव, राम सिंगार यादव, अशोक सिंह, चीनी चौधरी के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment