सबके मन मे खुशी आपार।
चहल पहल है घर मे आज।
बहन को भाई पर है नाज।
रक्षा बन्धन का त्यौहार।
अमिट है बहुत अनुज का प्यार।
भाई बहन की रक्षा करता।
उसके उर में खुशियां भरता।
प्रकृति नटी में हरषाई।
"वर्मा" देता तुम्हें बधाई।
डा. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय बस्ती
No comments:
Post a Comment