संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्योहारों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, चेहल्लुम के दृष्टिगत थाना धर्मसिंहवा पर पीस कमेटी की मीटिंग बैठक आयोजित की गयी।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा सुश्री सरोज शर्मा द्वारा थाना धर्मसिंहवा पर आगामी त्योहारों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, चेहल्लुम के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें थानाक्षेत्र के गाँवों के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने पीस कमेटी की मीटिंग में भाग लिया । लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया ।
No comments:
Post a Comment