<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 8, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में "मेहंदी लगाओ, राखी बनाओ" प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर(10+2) पक्कीबाग गोरखपुर में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में "मेहंदी लगाओ, राखी बनाओ" प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 01 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, कला और सृजनात्मकता के प्रति रुचि जागृत करना था।

प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई - मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता और राखी बनाओ प्रतियोगिता।

मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर सुंदर और पारंपरिक डिज़ाइनों का सृजन किया। इन डिज़ाइनों में मोर, पुष्प, कलश और अन्य भारतीय सांस्कृतिक प्रतीकात्मक आकृतियाँ देखने को मिलीं। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य एवं सफाई के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

वहीं राखी बनाओ प्रतियोगिता में छात्रों ने धागों, मोतियों, चमकी, रिबन और अन्य सजावटी वस्तुओं का उपयोग कर रंग-बिरंगी, आकर्षक एवं कलात्मक राखियों का निर्माण किया। कुछ विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इको-फ्रेंडली राखियां भी तैयार कीं, जो विशेष सराहना का केंद्र बनीं।

शिशु वाटिका के छोटे छोटे भैया /बहनों द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर गीत ,कहानी, नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा बहनों द्वारा भईयाओं को तिलक चंदन लगाकर एवं आरती उतार कर राखी बांधी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनातन सेवाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य अभयानंद पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा, सचिव मीनाक्षी अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, एडवोकेट कृष्णा निगम, शिवाकांत त्रिपाठी तथा हिमांशु तिवारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय की  प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय ने कहा, "इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देती हैं और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़कर रखती हैं।" उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को अतिथियों द्वारा  पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक एवं यादगार अनुभव रहा।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages