संत कबीर नगर। फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम (एम०डी०ए०) के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी।
अपर जिलाधिकारी ने फाइलेरिया नियत्रण अभियान के पूर्व की तैयारी की समीक्षा की एवं 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाये जाने वाले एम०डी०ए० अभियान में संबधित विभागों के विभागाध्यक्ष को सहयोग के निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी कोटेदारों को आदेशित करें कि 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाये जाने वाले अभियान के बीच सभी उपभोक्ताओं को राशन लेते समय अभियान की जानकारी प्रदान करें एवं सभी को दवा खाने के लिये प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रामानुज कन्नौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी०बी०डी० डा० वी०पी०पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी राकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बेलहरकला एवं पौली एवं समस्त संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष एवं यूनिसेफ, पी०सी०आई० एवं डब्लयू०एच०ओ० के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment