<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 13, 2025

थानाध्यक्ष ने छात्रों को साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक



गोरखपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग में गोरखपुर पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा व नशा मुक्ति जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्रपाल सिंह थानाध्यक्ष कोतवाली ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को डिजिटल युग की चुनौतियों और नशीले पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होने वाले गंभीर खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए, गोरखपुर थाना के पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, सोशल मीडिया पर उत्पीड़न डिजिटल अरेस्ट और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही हमें बड़े वित्तीय और व्यक्तिगत नुकसान पहुँचा सकती है। उन्होंने सुरक्षित पासवर्ड बनाने, संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इसके अतिरिक्त, "नशा मुक्ति अभियान" के तहत पुलिस ने युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन जाता है। इस दौरान, पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने और अपने साथियों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में, पुलिस द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह जी और प्रथम सहायिका रूक्मिणी उपाध्याय जी की उपस्थिति में सभी छात्रों को शपथ दिलाई। इस शपथ के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह जी ने गोरखपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "आज के समय में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। हमारे विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और उन्हें इन खतरों से बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।"

इस अवसर पर अविनाश कुमार SI कोतवाली, आरक्षी ओमप्रकाश शर्मा, आचार्य अभिषेक यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages