<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 31, 2025

विधायक अजय सिंह ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास


बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरसांव देवनाथपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। हरैया विधायक अजय सिंह ने बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजन आदि करके सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले हरैया विधानसभा की हालत बड़ी खराब थी उसमें भी दुबौलिया क्षेत्र की अत्यंत खराब थी। थाना अपनी जमीन में नहीं था, बंधे की हालत खराब थी, सड़के जर्जर थी और सारे धार्मिक स्थल अपने आस्तित्व के लिए जूझ रहे थे। 2017 के बाद हमने दुबौलिया में थाना बनवाया, बंधे को सही कराया, बड़े पैमाने पर दुबौलिया सहित पूरे विधानसभा में सड़को का निर्माण करवाया, विधानसभा के सभी बड़े धार्मिक स्थलों श्रृंगीनारी मंदिर, रामरेखा मंदिर, अमौलीपुर मंदिर, हनुमान बाग, मखौड़ा धाम आदि का विधिवत जीर्णोद्धार और नव निर्माण कराया। उन्होंने बताया कि हरैया विधानसभा में एक अग्निशमन केंद्र है और दूसरा इसी दुबौलिया के बरसांव में जल्द बनेगा। कहा कि परशुरामपुर में नई राजकीय पॉलिटेक्निक बन रही है जिसमें 2026 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हर्रैया में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय 33 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है जो कि क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। कहा कि हरैया विधानसभा का अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश का नंबर एक विद्यालय है। विधायक ने कहा कि बड़े पैमाने पर काम हुए हैं उसके बावजूद भी बहुत काम अभी करने हैं। क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार चलते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि श्री राम सिंह ने किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में कृष्णकांत यादव, राधेश्याम यादव, वीरेंद्र यादव, अंगद वर्मा, प्रवीण कुमार, पप्पू पाण्डेय, अमित द्विवेदी, रामदेव यादव, भोला यादव, सुखदेव, गुरु प्रसाद, रामतौल, विदेशी दादा, जीतू वर्मा, राजित राम, नंदलाल यादव, सुन्नर, विजय बहादुर, परशुराम, सुभाष यादव, शिव शंकर चौधरी, महेंद्र यादव, केशव राज सिंह, संजय यादव, अनिल यादव, राम निहोर, राम सूरत, रमेश, गौरव त्रिपाठी, लोकई, कन्हैया लाल, खिलाड़ी, राघव राम, अमित सिंह, अजय सिंह, उमेश सिंह, बृजेश सिंह, शिव प्रसाद, जगदंबा पाण्डेय, मुकेश सिंह, अंबुज सिंह, रणजीत सिंह, मनोज यादव, काली प्रसाद दूबे, राजेंद्र सिंह, पंकज सिंह, दीपक यादव, मनोज तिवारी, महेश यादव, वीरेंद्र वर्मा, शक्तिधर दूबे, हरिओम पाण्डेय, राजेश मास्टर, अवधेश सिंह, रंगलाल, प्रदीप प्रधान, मोहित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages