<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 31, 2025

बसपा भाईचारा कमेटी की बैठक में सपा छोड़ बसपा में शामिल हुये लोग


बस्ती। रविवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के खन्ता ससना गांव में बहुजन समाज पार्टी  भाईचारा कमेटी विधानसभा संयोजक गोंड महेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में रमाकांत यादव  की अगुवाई में चन्द्रेश यादव, शत्रुघ्न यादव, राम बुझारत यादव, राकेश यादव, चंदगी यादव, मनीष यादव, अभिषेक यादव, राम उजागिर यादव, राम दरस पाल, उदयभान पाल, रामदास निषाद, बीरबल निषाद, राम सहाय निषाद,सहित अनेक लोगों ने  सपा छोड़ बसपा की सदस्यता लिया।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये बसपा भाईचारा कमेटी  के जिला संयोजक के.सी.मौर्य ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की नीति और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर तेजी के साथ लोग अन्य दलों को छोड़ बसपा से जुड़ रहे हैं। इससे जहां पार्टी को मजबूती मिल रही है वहीं आगामी विधानसभाा के चुनाव में मजबूत संगठन के आधार पर बसपा विजेता बनकर उभरेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी लवकुश पटेल ने कहा कि बसपा का जनाधार तेजी से बढ रहा है। जनता बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होने पदाधिकारियों का आवाहन किया कि  वे जनता के बीच अपनी मौजूदगी बनाये रखे। बैठक में विधानसभा महासचिव बस्ती सदर उमाशंकर राव, सुरेन्द्र कुमार चौधरी , रिंकू बंसल, संजय चौधरी, जनार्दन चौधरी, कृष्ण चंद्र चौधरी, सर्वजीत चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages