गोरखपुर। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के अपर सदस्य/रेलवे विद्युतीकरण डॉ० जयदीप गुप्ता ने 11 अगस्त, 2025 को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर कार्यालय, गोरखपुर का दौरा किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर चले रहे विद्युत कार्य से सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान विद्युत विभाग की प्रगति के सम्बन्ध में विद्युत/टी.आर.डी., लोको एवं सामान्य इत्यादि से सम्बन्धित विषयों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, मुख्यालय एवं लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये अपर सदस्य/रेलवे विद्युतीकरण डॉ० जयदीप गुप्ता ने संरक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा संरक्षण, यात्री सुविधा इत्यादि से सम्बन्धित दिशा-निर्देश तथा नेट जीरो कार्बन उर्त्सजन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सोलर पैनल लगाने, डीजल ईंधन की खपत को कम करने, विद्युत उपकरणों की सुरक्षा एवं उनकी विश्वसनीयता पर लगातार ध्यान देने तथा लिफ्ट एवं एस्केलेटर की सुरक्षा बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने छपरा से बाराबंकी के मध्य स्वीकृत ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन कार्य के प्रगति की समीक्षा की।
डॉ० जयदीप गुप्ता ने टी.आर.डी. डिपो, गोरखपुर का गहनता से निरीक्षण किया एवं विद्युत उपकरणों की संरक्षा एवं सुरक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंन सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment