श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास सोमवार को मिक्सचर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हरबंसपुर गांव के पास मिक्सचर मशीन से जुडे़ ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक महिला इस हादसे में घायल हुई है।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव का रहने वाला विजय कुमार वर्मा (32), बहन मंगलवती (40) भांजी नीतू, ज्ञानवती और विजय की एक साल की बेटी मधू के रूप में हुई है। पत्नी सुनीता की हालत गंभीर है।
No comments:
Post a Comment