गोरखपुर। श्री अशोक ऐश्वरम विला नौका विहार तारामंडल स्थित डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन व मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार द्वारा विगत पचास वर्षों से श्री जन्माष्टमी का भव्य आयोजन होता चला आया है। इस अवसर पर भव्य झांकी ,नन्हे मुन्ने बच्चों का श्री कृष्णा श्रृंगार व कृष्ण लीला का शानदार प्रस्तुति सभी भक्तों को छू लेती है घर वह आसपास की महिलाओं द्वारा मनमोहक भजन की प्रस्तुति भी सराहनी रही तत्पश्चात घर के मुखिया 99 वर्षीय श्री दुर्गा बाबू जी के सानिध्य में सभी जन श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बहुत भावपूर्ण तरीके से मानते हैं ।
भगवान श्री कृष्ण प्रकाश उत्सव पर रात्रि 8:00 बजे से संकीर्तन भजन एवं पद गायन शुरू हुआ मध्य रात्रि ठीक 12:00 बजे, जन्मे श्री कृष्ण का, देसी घी, मिश्री, शहद, दही, गंगा जल से स्नान, प्राकट्य की आरती हुई। तत्पश्चात षोडशोपचार पूजन किया गया। सभी उपस्थित भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही साथ बधाई के पदों का गायन एवं संकीर्तन रात भर चलता रहा ।
पूज्य मां अकलेश व पुर्वांचल सामाजिक रत्न लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में राष्ट्रीय सेवा परिषद ,शीतला प्रसाद फुलमती देवी शिक्षा संस्थान व् मा अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के सहयोग से सभी श्री कृष्ण भक्तो को फलाहार कराया गया। धार्मिक सामाजिक आयोजन का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता मंजीत श्रीवास्तव(बाबु) ने आभार व धन्यवाद रेलवे ऐक्टिविस्ट ई. रंजीत कुमार ने किया ।
इस अवसर पर सर्व प्रथम डा किरन, ई प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, अर्चना, डॉ विभा, ई रंजीत कुमार, प्रसिद्ध उधमी ई संजीत कुमार, निवेदिता ,स्मिता ,अनीता, मंजीत कुमार (बाबू), मनीषा, शिखर वर्मा, भावना , ई अनुभव कुमार, ई प्रखर कुमार, ई. दिव्यांश, डॉ प्रिथिका, अनन्या, अंशिका, सौम्या, ईश, मनित व न्यांशि सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्त उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment