<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 11, 2025

एसपी ने छात्रों को साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक



संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी0जी0 कालेज, भुजैनी, खलीलाबाद में छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया गया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत भुजैनी स्थित गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी0जी0 कालेज में छात्रों को साईबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के सम्बन्ध जागरुक किया गया । साइबर क्राइम पुलिस द्वारा डिजीटल अरेस्ट के सम्बन्ध में बताया गया कि यह एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज, कस्टम, इनकम टैक्स या किसी सरकारी अधिकारी के रुप में वीडियो कॉल या अन्य डिजिटल माध्यमों से आपको डराते हैं । डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए किसी भी प्रकार का ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी साझा न करें साथ ही अगर कोई व्यक्ति वॉयस क्लोनिंग एआई वॉयस स्कैम, फिशिंग, डेटिंग एप से सतर्क, क्यू आर कोड स्कैम, एटीएम बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रेनिग स्कैम, फर्जी मुनाफा का झांसा , फर्जी फेसबुक आईडी, न्यूड वीडिओ कॉल फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम, सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती से बचाव, एटीएम कार्ड क्लोनिंग,गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, के0वाई0सी0 अपडेट फ्रॉड, फर्जी मोबाइल एप फ्रॉड आदि फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 (राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन) पर करें या डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट साइबर क्राइम डॉट जीओबी डॉट इन पर शिकायत दर्ज करने को बताया गया । इस दौरान उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल रामप्रवेश मधेशिया, महिला कांस्टेबल अमृता सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages