<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 7, 2025

गोरखपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी उन्नयन की दिशा में बड़ा कदम

सांसद रवि किशन ने संसद के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, इंस्ट्रूमेंट लोडिंग सिस्टम सिस्टम के आधुनिकीकरण की मांग रखी


गोरखपुर। गोरखपुर और पूर्वांचल की हवाई कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत गोरखपुर लोकसभा सांसद रवि किशन शुक्ला ने संसद सत्र के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की और उन्हें औपचारिक पत्र सौंपकर गोरखपुर हवाईअड्डे पर आधुनिक 32 एलिमेंट्स युक्त ILS (Instrument Landing System) की स्थापना का अनुरोध किया।

सांसद रवि किशन ने मंत्री को अवगत कराया कि फिलहाल गोरखपुर एयरपोर्ट पर स्थापित इंस्ट्रूमेंट लोडिंग सिस्टम प्रणाली पुरानी तकनीक पर आधारित है, जो केवल 16 एलिमेंट्स वाली है। यह प्रणाली कोहरे या कम दृश्यता जैसी स्थितियों में विमानों की लैंडिंग को चुनौतीपूर्ण बना देती है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ रही है, और यहां से कई प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं। ऐसे में यहां नवीनतम इंस्ट्रूमेंट लोडिंग सिस्टम प्रणाली स्थापित करना न केवल सुरक्षा बल्कि संचालन क्षमता की दृष्टि से भी आवश्यक है।

 सांसद ने मंत्री को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देश के कई हवाईअड्डों पर 32 एलिमेंट्स युक्त आधुनिक इंस्ट्रूमेंट लोडिंग सिस्टम प्रणाली स्थापित कर रहा है। गोरखपुर जैसे सामरिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हवाईअड्डे को इससे वंचित रखना अनुचित होगा।

24 घंटे विमान सेवा की दिशा में तैयारी

इंस्ट्रूमेंट लोडिंग सिस्टम सिस्टम के आधुनिकीकरण से गोरखपुर एयरपोर्ट पर 24 घंटे उड़ान संचालन संभव हो सकेगा। इससे एयरपोर्ट की क्षमता में इजाफा होगा और क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। सांसद ने यह भी कहा कि इससे पूर्वांचल की आर्थिक, पर्यटन और व्यापारिक संभावनाओं को भी बड़ा बल मिलेगा।

क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्धता

सांसद रवि किशन पहले भी कई बार संसद में गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार, नाइट लैंडिंग, और सीधी अंतरराज्यीय उड़ानों की मांग उठा चुके हैं। उनकी यह पहल एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि वे पूर्वांचल को बुनियादी ढांचे की दृष्टि से मजबूत करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages