बस्ती। बस्ती यात्रा के दौरान राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ज्ञापनों का गट्ठर भी लेकर लौटी। विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के माध्यम से राज्यपाल को 4 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बस्ती मण्डल मुख्यालय के मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में हृदयरोग और न्यूरो, यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किये जाने, मण्डल मुख्यालय बने 27 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद मण्डलीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये आवास निर्माण न होने की स्थिति में निर्माण शुरू कराये जाने, नवीन पेंशन योजना ‘एन.पी.एस.से आच्छादित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये बने वर्षाे पुराने सरकारी आवासों के मरम्मत आदि की मांग शामिल है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल ने बताया कि चिकित्सा, आवास और जरूरी सुविधाओं को लेकर संघ द्वारा अनेक ज्ञापन दिये गये किन्तु कोई सुनवाई न होेने से कर्मचारी हैरान व परेशान है। मण्डल मुख्यालय पर हृदयरोग और न्यूरो, यूरो विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने के कारण अनेक अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन के साथ ही नागरिक आये दिन जान गंवा रहे हैं। ऐसे में तत्काल प्रभाव से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाय। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ओम प्रकाश, मुकेश सोनकर, अविनाश कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment