बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में चल रहे पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण के तीसरे दिन का प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ। तीसरे दिन के प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अंग्रेजी शिक्षण, जीवन कौशल, शिक्षण योजना व पाठ योजना आदि के बारे में शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने बताया कि अंग्रेजी शिक्षण में विषय वस्तु और भाषा के एकीकरण पर जोर दिया जाना चाहिए ताकि छात्रों को न केवल अंग्रेजी भाषा में दक्षता हासिल हो, बल्कि वे अपनी विषय वस्तु को भी बेहतर ढंग से समझ सकें। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि जगाने और उन्हें प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न शिक्षण विधियों और गतिविधियों का उपयोग बताया। डॉ ऋचा शुक्ला ने बताया कि शिक्षकों को जीवन कौशल की जानकारी, छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने और सफल होने के लिए आवश्यक कौशल सिखाने में मदद करती है। इसमें आत्म-जागरूकता, समस्या-समाधान, निर्णय लेना, रचनात्मक सोच, और प्रभावी संचार जैसे कौशल शामिल हैं। प्रवक्ता मो. इमरान और सरिता चौधरी ने शिक्षकों को शिक्षण योजना व पाठ योजना निर्माण तथा आकलन एवं समग्र प्रगति पत्र आदि के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर डॉ गोविन्द प्रसाद, वर्षा पटेल, कुलदीप चौधरी, राममूर्ति, अजीत सिंह, भागीरथी, राजरतन, अखिलेश, उमेश चंद्र, मो. सलाम, गुलाम अशरफ, रवीन्द्र साहू, श्रेया पाण्डेय, संजय कुमार, तिलकराम, उपेंद्र तिवारी, अरुण द्विवेदी, राघवेंद्र, आशीष, मस्तराम, प्रवीण, मेराज, विकास पाण्डेय, सूर्यकांत, विपिन शुक्ल, अवनीश, सूर्यप्रकाश, अशोक वर्मा, शाहिदा खातून, अनुराधा, रामबोध उपाध्याय, राकेश सिंह, वंश गोपाल तिवारी, राजन सिंह, चंद्रमणि, प्रमोद ओझा, मनीष पाण्डेय, गोपाल दूबे, हरी जी, लवकुश त्रिपाठी, बृजेन्द्र पाण्डेय, उमाशंकर बौद्ध ,यशवन्त सिंह, भीमशंकर, सुधीर तिवारी, मंगला मौर्य, पवन वर्मा, प्रेमचंद, विजय, विश्वजीत, राम सहाय, अजय, अरविंद, सुधीर, जितेंद्र, शशिकांत, अफजाल अहमद, राम भवन, अजीत सिंह, आशीष सिंह, धर्मेंद्र, शिव त्रिपाठी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment