<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 5, 2025

बसपा किसी फ्रन्ट के साथ नहीं, हमार लक्ष्य ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ - अनिल गौतम


बस्ती। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ है, तथा, ना ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी  गठबंधनों से अलग अपनी ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के अम्बेडकरवादी सिद्धान्त व नीति पर चलने वाली पार्टी है। बसपा प्रमुख सुश्री पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा एक्स पर किये गये ट्विट की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने कहा कि उन्होने कुछ मीडिया घरानों के षड़यंत्रों का पर्दाफाश किया है।
बसपा अध्यक्ष अनिल गौतम ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में  माध्यम से बताया कि सुश्री मायावती ने एक्स हैन्डिल पर कहा है कि दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया बी.एस.पी. की इमेज को बीच-बीच में धूमिल करने व राजनीतिक नुकसान पहुँचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसको लेकर पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की जरूरत पड़ती रहती है। इस क्रम में अभी हाल में ‘भारत समाचार’ ने अपने यूट्यूब चौनल में ‘बीजेपी के साथ आ गयी मायावती कर दिया बड़ा ऐलान?’ इस शीर्षक से गलत, तथ्यहीन व विषैली खबर चलायी है, जबकि उसके भीतर न्यूज में कुछ और है। इस प्रकार से भारत समाचार चौनल द्वारा पार्टी की इमेज को खासकर चुनाव के पूर्व इस प्रकार का आघात पहुँचाने का जो यह घिनौना प्रयास किया गया है उसकी जितनी भी निन्दा व भर्त्सना की जाये, वह कम है। चौनल को इसके लिए माफी भी जरूर माँगनी चाहिये।
सुश्री मायावती ने पार्टी के लोगों से यह विशेष आग्रह है कि वे राजनीतिक षडयंत्र के तहत् मीडिया के इस प्रकार के घिनौने हथकण्डों से हमेशा जरूर सावधान रहें और किसी के भी बहकावे में ना आये, क्योंकि जातिवादी तत्व अपने अम्बेडकरवादी कारवाँ को कमजोर करने के घिनौने षडयंत्र में हमेशा किसी ना किसी रूप में लगे रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages