संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में उर्वरकों की गुणवत्ता, मूल्य नियंत्रण तथा कालाबाजारी की आकस्मिक जाँच तहसील मेहदावल, स्थित उर्वरक गोदाम/दुकानों का जिला कृषि अधिकारी डा सर्वेश कुमार यादव द्वारा छापामार कार्यवाही की गई तथा एसएसपी, एनपीके आदि के पाँच उर्वरक नमूना भी ग्रहण किया गया।
उन्होंने एक दुकानदार मौर्य खाद बीज भंडार मेहदुपार को अभिलेख/स्टॉक बोर्ड अद्यतन न करने पर उर्वरक व्यवसाय प्रतिबंधित किया गया तथा मुख्य प्रतिष्ठान जिनका निरीक्षण किया गया। मौर्य खाद बीज भंडार, मेहदुपार, अग्रहरि खाद भंडार, मेहदुपार, सुनील बीज भंडार, छ ए ट्रेडर्स, एग्री जंक्शन, पुनाया, सूर्यांश खाद भंडार, पांडेय एग्रो सेंटर, पांडेय खाद भंडार, परदेशी यादव खाद भंडार, सिकड़ा आदि। नमूनों को जाँच/परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा एवं रिपोर्ट अमानक आने पर संबंधित के ख़िलाफ़ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment