<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 5, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग, गोरखपुर में पूर्व छात्र परिषद का गठन संपन्न


गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग, गोरखपुर में एक भव्य समारोह में पूर्व छात्र परिषद का गठन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और परिषद के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। यह परिषद विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को संजोने, वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणादायी पहल करने और सामाजिक-शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित की गई है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सृजन कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “हम सभी पूर्व छात्र अपने विद्यालय के प्रति गहरी कृतज्ञता रखते हैं। इस परिषद के माध्यम से हम न केवल अपने विद्यालय के गौरव को बढ़ाएंगे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी कार्य करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि सभी पूर्व छात्र एकजुट होकर अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग वर्तमान पीढ़ी व समाज के उत्थान के लिए करें।”
- नवनिर्वाचित पदाधिकारी 
परिषद के गठन के दौरान निम्नलिखित पूर्व छात्रों को विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष : सृजन कुमार श्रीवास्तव,  उपाध्यक्ष : दिव्यांश पटेल, विशाल पाठक, तनिष्क अग्रवाल, मंत्री : सुश्री साक्षी सिंह, सह-मंत्री : विकास कुमार पाठक, अश्वनी कुमार मौर्य। कोषाध्यक्ष : सुश्री आस्था सिंह, कार्यक्रम संयोजक : अश्वनी कुमार गौड़, सूचना प्रमुख : ऋषभ त्रिपाठी, मीडिया प्रमुख: स्नेहिल तिवारी । 
संरक्षक मंडल परिषद को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों को संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। लक्ष्मी नारायण मालवीय, राजेश कुमार श्रीवास्तव  महेश कुमार गर्ग। सदस्य परिषद में विधु कुमार श्रीवास्तव, विशेष श्रीवास्तव, सुश्री आराधना मौर्या, अमित दुबे, नवनीत गुप्ता सहित अन्य पूर्व छात्रों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
समारोह में उपस्थित पूर्व छात्रों ने विद्यालय के प्रति अपनी निष्ठा और योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह और संरक्षक मंडल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके दायित्वों के प्रति प्रेरित किया। 
इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक आचार्य हरिकिशुन गिरी जी ने कार्यक्रम की प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि, पूर्व छात्र परिषद का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विकास में योगदान देना, वर्तमान छात्रों के लिए शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करना, पूर्व छात्रों के बीच सहयोग  को बढ़ावा देना और समाज में शिक्षा, संस्कार और सेवा के कार्यों में सहभागी बनना है। परिषद द्वारा भविष्य में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि कैरियर मार्गदर्शन कार्यशालाएँ, सांस्कृतिक आयोजन, और सामाजिक सेवा परियोजनाओं का आयोजन करने की योजना है। परिषद ने आगामी माह में अपनी पहली बैठक आयोजित करने और कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद प्रमुख आचार्य शंभू नारायण कुशवाहा, आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रथम सहायिका श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय जी ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद सहायक नरेन्द्र चन्द कौशिक सहित अन्य उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages