संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर चिन्हित ब्लैक स्पाट पर साईन बोर्ड लगाया गया, लोगो को इसके पालन के लिए जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत मगहर दुर्गा मन्दिर के पास ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र) पर दुर्घटनाओं के रोक-थाम हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर बैरियर स्पीड ब्रेकर/साईन बोर्ड लगाया गया तथा लोगों को यातायात का नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया। आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment