बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के संस्तुति पर बस्ती जनपद के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। यह जानकारी देेते हुये बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि राम सागर प्रधान को जिला प्रभारी, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार गौतम बस्ती सदर विधानसभा प्रभारी, अनुराग गौतम को कप्तानगंज विधानसभा और अखिलेश कुमार को रूधौली विधानसभा प्रभारी घोषित किया गया है। अन्य पदाधिकारी पूर्व में ही घोषित किये जा चुके हैं।
बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि जमीनी स्तर पर संगठन को सेक्टर, बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिये निरन्तर प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment