बस्ती। सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक ट्रस्ट कार्यालय पर अध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आगामी 3 अगस्त को सामूहिक रुद्राभिषेक के ब्यवस्था प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा करके आयोजन समिति का गठन किया गया । आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने यथासम्भव सहयोेग करके आयोजन को दिव्यता से सम्पन्न कराने की शपथ ली।
संस्था के अध्यक्ष राजेश मिश्र ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के उपलक्ष्य में कर्णेश्वर धाम (कड़र शिव मन्दिर) पर 3 अगस्त 2025 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक होना सुनिश्चित है। उन्होने श्रद्धालु भक्तों से सामूहिक रूद्राभिषेक में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment