<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 11, 2025

बारिश के बाद डेंगू का कहर, जिले में अब तक 27 मरीज मिले पॉजिटिव


नोएडा। बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। मौसम में आए बदलाव और चारों ओर फैले पानी के जमाव ने मच्छरों के प्रजनन को बढ़ावा दिया है, जिसके चलते डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले के अस्पतालों में रोजाना बुखार से पीड़ित सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें कई लोग डेंगू की जांच भी करवा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जिले में डेंगू के 27 और मलेरिया के 35 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, थकान, मतली, उल्टी और त्वचा पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण डेंगू के हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में जांच करवानी चाहिए।
डॉक्टरों ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि बरसात के बाद मच्छरों के प्रजनन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। घर के आसपास और छतों पर जमा पानी को तुरंत साफ करें। गमलों, कूलरों और पानी की टंकियों को नियमित रूप से खाली और साफ करना जरूरी है। ठहरे हुए पानी में डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छर पनपते हैं, जो दिन के समय अधिक सक्रिय रहते हैं। डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे एक कारण इस मौसम में खुले में बिकने वाले ठंडे पेय पदार्थ और गंदी बर्फ का सेवन भी बताया जा रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, यह पेय पदार्थ न केवल वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ाते हैं बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर करते हैं, जिससे डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि बुखार होने पर स्वयं दवा न लें, बल्कि डॉक्टर से परामर्श करें।
समय पर जांच और उपचार से डेंगू के गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है। साथ ही, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और मच्छर रोधी उपाय जैसे मच्छरदानी, रिपेलेंट क्रीम और पूरी बाजू के कपड़ों का प्रयोग करें। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घर-घर जाकर मच्छरों के संभावित प्रजनन स्थलों की जांच कर रही हैं और लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दे रही हैं। बरसात के इस मौसम में सतर्कता और साफ-सफाई ही डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages