संत कबीर नगर । उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने मिशन निदेशक, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, लखनऊ द्वारा अवगत कराया है कि 04 अगस्त को जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यशाला में प्रथम पाली में विश्व विद्यालयों/डिग्री कॉलेजों/इंजीनियरिंग कालेजों/स्टार्ट-अप इन्क्यूवेशन केन्द्रों/आई0टी0आई0/पॉलीटेक्निक आदि के अन्तिम वर्ष/पास आउट छात्रों/अन्य सम्भावित लाभार्थियों के मध्य योजना का प्रस्तुतिकरण करते हुये अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को सी0एम0 युवा से जोड़ने की कार्यवाही की जानी है, तथा उक्त कार्यशाला में द्वितीय पाली में समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों/जिला समन्वयकों/एल0डी0एम0/सी0एस0सी0 केन्द्रों के संचालकों/प्रशिक्षण दायी संस्थाओं यथा-आरसेटी, कौशल विकास मिशन आदि व अन्य समस्त स्टेक होल्डर विभागों यथा- एस0आर0एल0एम0 आदि के मध्य योजना के पोर्टल के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण व प्रत्येक जिले के 70-80 इनोवेटिव परियोजनाओं/बिजनेस ऑन व्हील्स/फ्रैंचाइजी बिजनेस के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण करते हुये समस्त स्टेक होल्डर्स को अधिकाधिक शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने हेतु प्रेरित करना है।
उन्होंने बताया कि 04 अगस्त 2025 को डी0पी0आर0सी0 हॉल, विकास भवन, सन्त कबीर नगर में 11ः00 बजे से 5ः00 बजे तक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment