बस्ती। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह बस्ती मय टीम तथा प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय मय टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के प्रयास का मुख्य वांछित अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन उम्र करीब 53 वर्ष निवासी ग्राम बिहरा लोहारपुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती को समय लगभग 3:50 बजे सुबह, संसारीपुर चौराहे के पास से धारदार गड़ासा के साथ गिरफ्तार किया गया।
21 जून की शाम को ट्रान्सफार्मर से बिजली की लाइन काटने को लेकर विरोध करने पर अभियुक्त सत्य प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा उम्र करीब 21 वर्ष, शत्रुधन विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा उम्र करीब 23 वर्ष, प्रकाश पुत्र मनोज विश्वकर्मा उम्र करीब 19 वर्ष, मनोज विश्वकर्मा पुत्र रामबरन विश्वकर्मा निवासीगण बिहरा लोहार पुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती ने धारधार हथियार से हमला कर दिया और इस हमले में अद्या प्रसाद शुक्ला उम्र 76 वर्ष पुत्र स्व0 जगप्रसाद निवासी रजौली थाना हर्रैया बस्ती व उनके पुत्र अंजनी प्रसाद शुक्ला उम्र 37 वर्ष को प्राणघातक चोटे पहुचाई गई। दोनों घायलों को सीएचसी हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर किया गया और उसके बाद वहाँ से भी केजीएमयू लखनऊ रिफर कर दिया गया। जहाँ उनका सघन उपचार चल रहा है। इस मामले में अन्य अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। यह अभियुक्त घटना के बाद से ही निरंतर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
No comments:
Post a Comment