संतकबीरनगर। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 04 अभियुक्तों दयानन्द शर्मा पुत्र रामकमल शर्मा, राज प्रताप सिंह पुत्र ओरी सिंह, पंकज चौरसिया पुत्र दिलेज चौरसिया निवासीगण गड़सरपार, महेश कुमार पुत्र लालचन्द निवासी बयारा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को एक पीकप यूपी 58 एटी 2458 , गैलन में 50 लीटर डीजल, 02 खाली गैलन 50 लीटर, प्लास्टिक का पाईप, सलाई रिंच, 4100 रुपये नकद के साथ मंझरिया मोड़ से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की तीन घटनाओं 30 जून को राकेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी सेमरी खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अज्ञात चोर द्वारा गड़सरापार चौराहे पर खड़ी ट्रक के टंकी से डीजल चोरी करने, 16 जून को इस्लामुद्दीन पुत्र मकसद अली निवासी नाटल जनपद गाजियाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अज्ञात चोर द्वारा सीएनजी पेट्रोल पम्प कांटे खलीलाबाद पर खड़ी ट्रक से 42 बोरी चावल के गट्टे गायब होने और 24 जून को संजय कुमार यादव पुत्र राम चौधरी निवासी आर्यनगर वायना, फेफना जनपद बलिया द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अज्ञात चोर द्वारा ब्रदर्स ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट ग्राम सेमरा मगहर पर खड़ी ट्रक से 25-30 गत्ता रिफाइण्ड तेल गायब होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इन सभी चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज था।
No comments:
Post a Comment