संत कबीर नगर। जिलाधिकारी/जिला उपसंचालक चकबन्दी आलोक कुमार की अध्यक्षता में ग्राम-रामपुर, तप्पा सेमरी, तहसील धनघटा में ग्राम चौपाल/ग्राम अदालत का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल/ग्राम अदालत में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम रामपुर में वादों की सुनवाई की गयी व स्थल निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कृषकगणों से चकबन्दी के साथ-साथ अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने चकबन्दी प्राधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
ग्राम अदालत में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अजय प्रकाश दीक्षित, उपजिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, नायब तहसीलदार धनघटा हरेराम यादव, चकबन्दी अधिकारी धनघटा, सहायक चकबन्दी अधिकारी धनघटा सहित चकबंदी से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम पंचायत हकीमपुर में मनरेगा से कराए जा रहे पोखरा की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया। अच्छेलाल के खेत के बगल कराये जा रहे तालाब की खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारी से ग्राम पंचायत में साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत आदि का निरीक्षण करते रहने तथा ग्राम पंचायत में लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment