बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मंगलवार को जिले के बीईओ, एसआरजी, एआरपी के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डायट प्राचार्य ने कहा कि विभागीय योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सभी लोग अपना पूरा सहयोग दें। कहा कि मंगलवार को सभी परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं स्कूल चलो अभियान से लेकर बच्चों के पठन-पाठन और अन्य गतिविधियां सही ढंग से संपन्न कराई जाए। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त एआरपी के साथ ये पहली बैठक है सभी लोग अपने कार्य दायित्व के अनुसार कार्य करें ताकि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को तय समय में पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एआरपी अगली बैठक में कार्य योजना के साथ ही प्रतिभाग करें। प्रवक्ता अलीउद्दीन खान और इमरान ने गणित ओलंपियाड एवं प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यालय स्तर पर अभ्यास कार्य होगा। 20 से 22 अगस्त तक विद्यालय स्तरीय परीक्षा होगी जिसमें प्रत्येक स्कूल से दो सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चे चयनित किए जाएंगे। 24 से 26 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय परीक्षा होगी जिसमें 10 बच्चे चयनित किए जाएंगे। 13 से 14 अक्टूबर तक डायट पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 6, 7, 8 के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा कुल 30 प्रश्नों की होगी जिसमें 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव तथा 10 सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
बैठक में बीईओ विजय आनन्द, अनिल कुमार मिश्र, विनोद त्रिपाठी और प्रभात श्रीवास्तव, एसआरजी अंगद पाण्डेय और आशीष श्रीवास्तव, एआरपी गरिमा त्रिपाठी, शालू सिंह, रुक्मिणी, सन्तोष शुक्ल, प्रदीप गुप्ता, रवीश कुमार मिश्र, संतोष त्रिपाठी, उमाशंकर पाण्डेय, राजकुमार, अनिल यादव, स्कन्द मिश्र, आशीष दूबे, काशीराम, शिवप्रसाद, मनोज उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, महावीर यादव, शैलेश मिश्र, करुणेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, बालमुकुंद, मनीष श्रीवास्तव, अभिनव मिश्र, शिव बहादुर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment