संतकबीरनगर। प्रधान पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में 02 अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए बदलते रहे ठिकाना। पुलिस ने असलहों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बखिरा पुलिस व जनपदीय एसओजी द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास के मामलें में संलिप्त 02 नफर अभियुक्त नाम पता शिवम पाठक उर्फ बन्टी पाठक पुत्र सतीश चन्द्र पाठक उर्फ मोनू निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर, अमन पाल पुत्र रामानन्द पाल निवासी लखनापार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को बरदहिया बाजार अंगारा रेस्टोरेंट के पास रिषभ सिंह मकान से 01 अवैध पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment