बस्ती। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर के साथ पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को होने वाले शिव जलाभिषेक को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर, आस पास स्थानों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को होने वाले शिव जलाभिषेक को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर, आस पास स्थानों में नंगे पैर पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूजा अर्चना भी की गयी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, यातायात पुलिस एवं संबंधित अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment