बस्ती। हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री विनय सिंह ने पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सावन मास के पावन पर्व पर मांग किया कि बस्ती जनपद के सबसे पवित्र धाम बाबा भदेश्वर नाथ शिव मंदिर पर लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक करते हैं तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य रूप से भारी नाथ शिव मंदिर, झूंगी नाथ मंदिर, बरवा धाम, भैंसानाथ शिव मंदिर, जागेश्वर नाथ शिव मंदिर तिलकपुर, देवरिया माफी शिव मंदिर इत्यादि सैकड़ो शिव मंदिर पर शिव भक्त भारी संख्या में आस्था विश्वास के साथ जलाभिषेक करते हैं तथा विभिन्न जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं । जन भावनाओं के सम्मान में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना तथा किसी भी प्रकार के असुविधा से बचाव के लिए उद्देश्य से अपेक्षित हैं कि सावन मास की अवधि में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान देने एवं यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
निवर्तमान महामंत्री विनय सिंह ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थित मास, मछली एवं मदिरा की दुकानों को अस्थाई रूप से बंद कराया जाए, कांवड़ यात्रा मार्ग एवं मेला परिसर में लगे दुकानों एवं होटलों के नाम की जांच कर कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि अपने प्रतिष्ठानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में स्वामी/दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करें जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो। धार्मिक अवसर की गर्म बनाए रखते हुए आवश्यक पुलिस प्रशासनिक प्रबंध भी किए जाएं। कांवड़ मार्ग में पहले गिट्टी एवं ईट पत्थरों को हटाकर स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए। भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के पश्चात शिव भक्तों को उचित मार्ग से वापस किया जाए जिससे शांति व्यवस्था बना रहे।
No comments:
Post a Comment