बस्ती। परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किये जाने के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 7 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। शास्त्री चौक पर एकत्र पदाधिकारी ‘ मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिये’ का नारा लगा रहे थे।
ज्ञापन देने के बाद आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार शराब की दूकान खोलने का रेकार्ड बना रही है और स्कूल बंद किये जा रहे हैं। यह सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बेटे, बेटियां पढे लिखे। परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किये जाने का मूल उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र का भी निजीकरण कर देना है। इससे अशिक्षा का प्रतिशत और बढेगा। मांग किया कि सरकार शिक्षा विरोधी अपने निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस ले।
आम आदमी पार्टी जिला सह प्रभारी पतिराम आजाद, चन्द्रभान कन्नौजिया, महिला जिलाध्यक्ष मिथलेश भारती, हरिशंकर मिश्रा, रामसजन आदि ने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से अपना शिक्षा विरोधी निर्णय वापस ले। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उमेश कुमार शर्मा, संजय कुमार चन्द्रबंशी, अनिल कुमार मौर्या, राम अदालत गुप्ता, आद्या अग्रहरि, आरिफ खान, बब्लू खान, खुर्शीद अहमद, राम नरेश प्रजापति, राम तेरस, विजय तिवारी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment