<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 7, 2025

ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनायें पदाधिकारी - आनन्द प्रकाश गौतम


बस्ती। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े वन के निकट स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनन्द प्रकाश गौतम ने पदाधिकारियों को शपथ के साथ संकल्प दिलाया कि वे कांग्रेस को मजबूत करने, पार्टी के सिद्धान्तों, कार्यक्रमों से जन- जन को जोड़ने की दिशा में ऐसा प्रयास करें कि ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत संगठन हो। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा निर्देश के अनुरूप ऐसा वातावरण बने जिससे आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निर्णायक रूप में उभरे।

पूर्व सांसद आनन्द प्रकाश गौतम ने जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, नर्वदेश्वर शुक्ल कोषाध्यक्ष, संदीप श्रीवास्तव, मो. रफीक, सुरेन्द्र मिश्रा, अलीम अख्तर, इफ्तिखार अहमद, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, डा. दीपेन्द्र सिंह, लाबोनी सिंह, साधूशरन आर्य, राकेश मणि त्रिपाठी, शकुन्तला देवी, शबीहा खातून, रामधीरज चौधरी  उपाध्यक्ष, सोमनाथ निषाद ‘संत’, अतीउल्ला सिद्दीकी, राहुल चौधरी, रविन्द्र सिंह ‘राजन’, शेर मोहम्मद, अमर बहादुर शुक्ल, अमरदेव सिंह, आलोक त्रिपाठी, राहुल चतुर्वेदी, गुड्डू सोनकर, लालजीत पहलवान, राना सिंह, रामबचन भारती महासचिव, इसके साथ ही फिरोज खान, प्रताप नारायण मिश्र, राजेश भारती, घनश्याम जोरिया, सर्वेश शुक्ल, प्रेम सागर पाठक, प्रकाश गौतम, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आनन्द कुमार निषाद, जमील कादरी, संतराम गौतम, शोभित चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, कपिलदेव यादव, विनोद रानी आहूजा, सद्दाम हुसेन, मो. अशरफ अली,  त्रियुगी नारायण मिश्रा, राम सिंह, सलाहुद्दीन, गणेश दूबे, जय प्रकाश गुप्ता, अब्दुल सलाम खान, राम पूरन चौधरी, विनोद कुमार, फजले आजम, अनूप पाठक, मीरा सिंह, सीमा निषाद, सरोजबाला कन्नौजिया, ताहिरा खातून को सचिव पद की शपथ दिलाया। पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र भी सौपा गया।
पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण अवसर पर मुख्य रूप से जिला कोआर्डिनेटर निर्मला पासवान, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अनिरूद्ध त्रिपाठी, जयन्त चौधरी, अनिल भारती, गिरजेश पाल, कर्नल ए.के. सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages