बस्ती। जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन कुमार ओझा ने परसरामपुर स्थित कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मैसर्स मौर्य बीज भंडार प्रो.रामसेवक के प्रतिष्ठान पर कैश मेमो, स्टॉक रजिस्टर नहीं पाया गया। साथ ही लाइसेंस पर अंकित प्राधिकार पत्र के अतिरिक्त फर्म के रसायन पाए गए। विक्रेता का कीटनाशी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए समस्त रसायन क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया एवं रसायन स्टॉक सीज कर दिया गया।
मैसर्स जायसवाल कीटनाशक केंद्र, बेरता चौराहा,परसरामपुर प्रो.अनिल कुमार जायसवाल के प्रतिष्ठान के निरीक्षण में भी कैश मेमो,स्टॉक रजिस्टर नहीं पाया गया तथा लाइसेंस पर अंकित ऑथोरिटी के अतिरिक्त फर्म के रसायन पाए गए, इस कारण विक्रेता का कीटनाशी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कीटनाशी रसायन क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया।
समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि बिना पक्की रसीद(कैश मेमो) के किसी रसायन का विक्रय न करें। साथ ही कीटनाशी विक्रय से संबंधित अभिलेख यथा स्टॉक रजिस्टर आदि पूर्ण, अद्यतन रखें।बिना पक्की रसीद के किसी भी डीलर,डिस्ट्रीब्यूटर से रसायन क्रय न करें।

No comments:
Post a Comment