बस्ती। सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग की जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह के द्वारा सावन बाहर कार्यक्रम का आयोजन नेशनल हाउस बेलवाडाडी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सीमा खरे ने किया। उन्होने कहा हरतालिका तीज महिलाएं अपने जीवन में वैवाहिक आनंद सुनिश्चित करने के लिए मनाती हैं।
ऐसा माना जाता है कि 108 जन्मों के समर्पण, भक्ति और तपस्या के साथ, देवी पार्वती ने अपनी प्रार्थनाओं के बाद अंततः भगवान शिव को अपने पति के रूप में हरतालिका तीज के दिन ही पाया था। उस समय से इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया। हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाओं ने शिव मां पार्वती की पूजा के उपरान्त भजन संध्या का आयोजन किया। आरती श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, मुन्नी सिंह, सरिता श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, ज्योत्सना गुप्ता, पूजा सिंह, कुमकुम सिंह, रूबी मिश्रा, रेनू मिश्र,ा कोमल, कविता गुप्ता, वंदना पांडे, किरण, नीतू, नम्रता श्रीवास्तव, शिखा, गुड्डन, बिट्टू, मनू सिंह, शशि राधा, रीना पांडे, अपराजिता आदि सैकड़ो की संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment