बस्ती। परिषदीय स्कूलों को मर्जर किये जाने के विरोध में आयोजित आन्दोलन को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर. के. आरतियन ने समर्थन देते हुये कहा कि सरकार अपना निर्णय वापस ले। आर. के. आरतियन ने बताया भारत मुक्ति मोर्चा इन सवालों को लेकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन चला रहा है। डा. आर.के आनन्द ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार अपने निर्णय पर पुर्नविचार करे।
विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के आन्दोलन को समर्थन देने वालों में बहुजन मुक्ति पार्टी से डा. आर.के आनन्द, हृदय गौतम,चंद्रिका प्रसाद, बुद्धेश राना, चंद्र प्रकाश गौतम आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment