<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 25, 2025

24वीं पुण्यतिथि पर फूलदेवी को निषाद पार्टी ने किया नमन्


बस्ती। निषाद पार्टी द्वारा अध्यक्ष अशोक निषाद के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार पूर्व सांसद फूलन देवी के 24वीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव दीपू निषाद और समाजसेवी डा. राम मूर्ति ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी की जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने समाज में अन्याय और शोषण के खिलाफ हथियार भी उठाया। वह अपने लोकप्रियता से  सांसद भी चुनी गई। कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर असामाजिक तत्वों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। आज वह पूरे देश मे वीरांगना फूलन देवी के नाम से जानी जाती हैं। निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि फूलनदेवी ने अन्याय का डटकर सामना किया। बेहमई काण्ड के बाद वे सुर्खियों में आयी और सांसद के रूप में अपनी पहचान बनाया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। वक्ताओं ने मांग किया कि सांसद फूलनदेवी हत्याकाण्ड की सीबीआई से जांच कराकर मामले का खुलासा कराया जाय।
वीरांगना फूलनदेवी को श्रद्धा सुमन अर्पित करनेवालों में मुख्य रूप से भोला निषाद, धर्मराज निषाद, अजय कुमार निषाद, ज्ञान प्रकाश निषाद, यमुना निषाद राम अचल निषाद, रामबचन निषाद, रामवृक्ष निषाद, संदीप निषाद, मनीष निषाद, बलराम निषाद, अनिल कुमार निषाद, प्रभात कुमार निषाद, लालमन निषाद, प्रदीप निषाद, धर्मराज निषाद, रामअजोर राजभर, प्रेम नंदवंशी, अजय निषाद, धनपत निषाद, बलराम निषाद, अजीत चौधरी, संग्राम चौहान,  शांति देवी, मीरा निषाद, गायत्री निषाद, विजय निषाद, युवराज निषाद आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages