बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गौरिया निवासी दलित महिला अमरावती पत्नी शत्रुघन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में अमरावती ने कहा है कि उसके पति बाहर काम करते हैं। गत 14 जुलाई की शाम को जब वह बच्चो के साथ बरामदे में बैठी थी कि बबुरहिया गांव के दीपू चौधरी पुत्र आशाराम चौधरी चारपाई पर आकर बैठ गये। छेडखानी करने लगे, जब उसने विरोध किया तो जाति सूचक गालियां देते हुये लाठी डण्डो से मारा पीटा। जान से मारने की धमकी दिया। उसने कलवारी थाने पर घटना की सूचना दिया किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। दलित महिला अमरावती ने दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
पत्र देने के बाद आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ डीसी ने कहा कि यदि दोषी के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन किया जायेगा। मुख्य रूप से अजय कुमार, अनिल कुमार कन्नौजिया, रजनीश कुमार, पंकज, राजकुमार, शत्रुघन, रविकान्त, अभिषेक, उमेश आदि ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग किया।
No comments:
Post a Comment