<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 25, 2025

गौतम के नेतृत्व में विद्यालयों को मर्जर किये जाने के विरोध में राष्ट्रपति, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


बस्ती। शुक्रवार को विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष तिलकराम गौतम के नेतृत्व में समिति पदाधिकारी, कार्यकर्ता राजकीय इण्टर कालेज से पद यात्रा करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। डीएम के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। मांग किया कि परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का निर्णय सरकार वापस ले। भीम पाठशाला समिति के संस्थापक  अध्यक्ष रामशंकर आजाद ने आन्दोलन को समर्थन देते हुये कहा कि शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का षड़यंत्र बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
भेजे ज्ञापन मंेंविद्यालयों की चल रही पेयरिंग मर्जर के नाम पर प्रक्रिया को रोके जाने, नियमानुसार कक्षा 1 से कक्षा 5 तक छात्रों के लिए विद्यालय की अधिकतम दूरी 1 कि०मी० तथा कक्षा-6 से कक्षा-8 तक छात्रों के लिए विद्यालय की अधिकतम दूरी 3 कि०मी० का पालन कराने, विद्यालय में कक्षा के अनुरूप शिक्षक की नियुक्ति, शिक्षकों से शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिये जाने, पूरे देश एन०सी०आर०टी० की तर्जपर एक ही पाठ्यक्रम सभी विद्यालय में लागू करने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों  शिवराम कन्नौजिया, तलकराम गौतम, व०उपा० सी०पी० भारती, वी.पी. सक्सेना, अशोक कुमार बौद्ध, भूपेन्द्र चौधरी,  प्रमात्मा चौधरी, उपा० कमलेश सचान, महेन्द्र कुमार गौतम, बुद्धिप्रकाश, रामसुमिरन कन्नौजिया , बनवारी लाल कन्नौजिया, कंचन राव, संजय कुमार, सतीश चन्द्र, संतोष कुमार, आर०डी० आजाद, आर.के. आरतियन, मनीष कुमार, बलवन्त भारती, देवेन्द्र बौद्ध, विकास राव, राहुल, कौशिल्या, सहदेव, चांदनी गौतम, साधना गौतम, श्याम सुन्दर, नरेन्द्र कुमार, कृपा राम, धर्मेन्द रतन, सन्तराम, जानकी प्रसाद, रामशंकर निराला, रामप्रसाद आर्य, सूर्यलाल, डॉ० जे०के० भार्गव, राम अनुज भाष्कर, सुरेश कुमार, चादनी गौतम, संगीता गौतम, रेखा भारती, अजय आजाद,  रामजन्म चौधरी, मोहन लाल, सुग्रीव, बांकेलाल, अजय कुलश्रेष्ठ, उषा, किरन, शान्ती देवी, मालती, जे०एल० आजाद, सीताराम भाष्कर, घनश्याम गौतम, रामकोमल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages