बस्ती। एक कदम स्वच्छता की ओर ‘‘स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती’’ अभियान का उद्देश्य अपने बस्ती को साफ-सुथरा और स्वस्थ बनाना है। यह अभियान न केवल स्वच्छता पर केंद्रित है, बल्कि शहर के लोगों को इसके महत्व के प्रति जागरूक कर रहा है। हर रविवार विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा आज एक कदम स्वच्छता की ओर के अंतर्गत ‘‘स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती’’ अभियान को नगर पालिका के सहयोग से वार्ड नम्बर 25 पिकौरा बक्श में चलाकर साफ-सफाई किया गया साथ ही साथ स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें अपने आस पास साफ सफाई रखने का निवेदन किया गया।
संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने आस-पास की सफाई करते हैं, तो हम न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।
समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बस्ती को पूरे प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर लाया जाए। स्वच्छता हम सबका कर्तव्य है।
छात्र युवा दल जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि इस अभियान में अपना अमूल्य सहयोग और परामर्श प्रदान कर हम सभी का सहयोग करें।
पिकौरा बक्श सभासद रमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभियान एक सार्थक पहल है जिससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान ऋषि मिश्रा, रोहन श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, प्रिंस श्रीवास्तव, विनय राजपूत, बच्चू लाल निषाद, पार्थ श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment