बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मण्डलायुक्त ने बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता जताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ एक ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने सड़क हादसों के प्रमुख कारणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद में ब्लैक स्पॉट की पहचान कर समयबद्ध सुधार कार्य सुनिश्चित किये जाएं। यदि किसी स्थान पर यातायात संकेतकों, स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, रोड डिवाइडर आदि की आवश्यकता है, तो उसे तत्काल स्थापित कराया जाये तथा अवैध कटो को चिन्हित करते हुए तत्काल बन्द किया जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण भी हादसों का बड़ा कारण हैं। इसके लिए सबंधित अधिकारी को अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्यवाही करनी होगी। साथ ही, स्कूली बच्चों के परिवहन में प्रयोग हो रही बसों, वैन व अन्य वाहनों का समय-समय पर फिटनेस परीक्षण कराया जाये। बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पूर्व प्रशिक्षण एवं टेस्ट की प्रक्रिया को और सख्त बनाया जाये। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु पीडब्ल्यूडी एवं एनएचएआई के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित हो।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाये जायें। स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हों। इसके लिए पुलिस, परिवहन, शिक्षा विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें और उसकी सूचना नियमित रूप से उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी छोटी-छोटी लापरवाहियां भी कई बार बड़े हादसों का कारण बनती हैं। अतः प्रशासन, विभागीय अधिकार एवं नागरिक सभी को मिलकर सजगता व सतर्कता से कार्य करना होगा।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरटीओ फरीउद्दीन, सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार शुक्ल, एआरटीओ संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर, सदस्य प्रमोद ओझा सहित संबंधित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment